Small Business Ideas List From Home: अपने घर से शुरू करें व्यवसाय, जाने टॉप 7 होम बिजनेस आइडियास

जी हाँ दोस्तों! अब आप भी घर बैठे ही बिजनेस शुरू कर सकते है। वर्तमान समय में ऐसे अनेक व्यवसाय है जिन्हे आप आसानी से घर बैठे ही शुरू कर सकते है। बिजनेस शुरूकरने के लिए आपको अपना माइन्ड्सेट बनाना होगा तथा धेर्य रखना होगा क्योंकि सफल व्यवसाय की स्थापना में थोड़ा समय लगता है। आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे शुरू किए जाने वाले व्यवसायों की जानकारी प्रदान करेंगे, यदि आप भी अपने घर से ही व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Small Business Ideas List From Home
Small Business Ideas List From Home

होम बिजनेस आइडियास

वर्तमान समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी व व्यवसाय ने एक नई दिशा ग्रहण की है। वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपना स्वयं का व्यवस्य शुरू कर आगे बढ़ना चाहता है। आज के इस दौर में ऐसे अनेक कार्य है जिन्हे शुरू कर आप अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते है। हमारे द्वारा नीचे कुछ घर से शुरू होने वाले बिजनेस आइडियास की जानकारी दी गई है। आप इनमें से किसी भी व्यवसाय को अपने घर से ही प्रारंभ कर सकते है।

आज के इस लेख में हम आपको टॉप 7 ऐसे बिजनेस आइडियास बताने जा रहे है जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते है। इन बिजनेस आइडियास की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

टॉप बिजनेस आइडियास फ्रॉम होम

  • ऑनलाइन सामान बेचना
  • ब्लॉगिंग शुरू करके
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग क्लासेस
  • अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
  • अचार बनाने का बिजनेस
  • हैंडमेड हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस

ऑनलाइन सामान बेचना :- आप किसी भी वस्तु या सामग्री को ऑनलाइन बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते है। वर्तमान समय में अनेक ऑनलाइन शॉपिंग एप्स है जों आपको आपकी वस्तुएं या अन्य सामग्री बेचने की सुविधा प्रदान कर रहे है। यह बिजनेस आप ऑनलाइन घर बैठे ही शुरू कर सकते है।

ब्लॉगिंग :- आप अपने घर से ही ब्लॉगिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसमें आपको कही पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आपकी रुचि के अनुसार किसी टोपिक पर आर्टिकल लिखे तथा प्रचार व प्रसार से पैसे कमायें। यह बहुत ही किफायती बिजनेस है।

ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग क्लासेस :- आप बच्चों को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन ट्यूशन पढ़ाने का कार्य भी शुरू कर सकते है। ऐसे कई बच्चे है जों पढ़ाई में कमजोर है या जिन्हे किसी विषय में परेशानी होती है। आप उन्हे अपने घर पर ट्यूशन पढ़ा सकते है।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस :- ऐसी कई कम्पनियाँ है जों अगरबत्ती बनाने के लिए घर पर माल व सामग्री उपलब्ध करवाती है। आपको ऐसी ही किसी कम्पनी के साथ मिलकर यह व्यवसाय शुरू करना है तथा सामग्री से अगरबत्ती का निर्माण कर उन्हे पैक करना है। पैक की हुई अगरबत्ती को कम्पनी की गाड़ी द्वारा ही वापिस ले जय जायेगा तथा इसमें आपको घर बैठे ही कार्य करना होगा।

अपने ही गाँव में शुरू करें व्यवसाय, Small Business Ideas List In Village कमायें 30 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह।

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस :- अगरबत्ती बनाने के बिजनेस के जैसा ही मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय है। इसमें भी आपको किसी कम्पनी के साथ जुड़ना है तथा उसी कंपनी द्वारा आपको आपके घर पर माल व आवश्यक सामग्री पहुँच दी जाएगी। इसके बाद आपको मोमबत्ती का निर्माण कर उन्हे पैक करना है तथा कम्पनी की गाड़ी में लोड करके भेज देना है। इस व्यवसाय से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

अचार बनाने का बिजनेस :- भारत देश में लगभग प्रत्येक घर में आचार खाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में हर वर्ष घर पर ही आचार बनाया जाता है। आप भी अपने घर पर ही इसे बना सकते है, इसके लिए आपको आचार बनाने की प्रक्रिया व इसके मसलों का ज्ञान होना आवश्यक है। यदि आपका आचार स्वादिष्ट है तो इसे हर कोई खान पसंद करेगा जिससे आपकी बिक्री बढ़ेगी।

हैंडमेड हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस :- आप अपने घर पर ही हस्थकला की वस्तुओं का निर्माण कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। हस्थकला बहुत ही प्राचीन है तथा बहुत ही अधिक प्रचलित भी है। आप हस्थकला से जरूरी या उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर उन्हे बेंच सकते है।

उपरोक्त में से किसी भी व्यवस्य को आप अपने घर से ही प्रारंभ कर सकते है तथा उसे आगे बढ़ा सकते है।

घर से 10,000 रुपये में बिजनेस कैसे शुरू करें?

यदि आप घर से अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment