MSME Business Ideas: घर बैठे शुरू करें यह व्यवसाय, जाने टॉप 30 बिजनेस आइडियाज

जी हाँ दोस्तों! आज के इस लेख में हम आपको 30 ऐसे प्रॉफिटेबल आइडियाज की जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिन्हे शुरू करके आप आसानी से अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते है। व्यवसाय स्थापित करने के लिए आपको इनकी जानकारी होना बहुत ही अधिक आवश्यक है। MSME के प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज की जानकारी हमारे आज के इस लेख में दी गई है अतः हमारे आज के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

MSME Business Ideas
MSME Business Ideas

30 प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज

अगरबत्ती बनाना:- अगरबत्ती निर्माण का कार्य ऐसा है जों वर्षभर चलता है। इस व्यवसाय को आप आसानी से स्थापित कर सकते है।

पेपर बैग बनाना:- प्लास्टिक बैग के पर्यावरणीय प्रभाव ने पेपर बैग की मांग को बढ़ा दिया है। आप आसनी से रिसाइकिल किए गए कागज का उपयोग कर पेपर बैग का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

साबुन और डिटर्जेंट विनिर्माण:- वर्तमान समय में साबुन व डिटर्जेंट पाउडर के निर्माण का व्यवसाय बहुत ही लाभदायक है तथा यह एक घरेलू व्यवसाय भी है। आप आर्गेनिक साबुन या डिटर्जेंट बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

जैविक खाद निर्माण:- जैसे-जैसे देश में प्राकृतिक खेती का प्रचालन बढ़ रहा है वैसे ही जैविक खाद की मांग भी बढ़ रही है। आप जैविक खाद निर्माण का व्यवसाय शुरू कर उसे आगे बढा सकते है।

रीसाइक्लिंग प्लांट:- कागज, कांच, प्लास्टिक या स्टील जैसी अनेक सामग्रियों के लिए आप एक रिसाइलिंग प्लांट लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। इसमें आप रिसाइकिल की गई वस्तुओं को पुनः मार्केट में बेच सकते है।

जूट बैग उत्पादन:- जूट का बैग बहुत ही टिकाऊ होने के साथ-साथ लंबे समय तक चलने वाला व्यवसाय है। जूट के थैले से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है जों बहुत ही लाभदायक है।

पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर मैन्युफैक्चरिंग:- वर्तमान समय में पीने योग्य पानी की हमेशा मांग रहती है। आप पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है।

चमड़े के बैग बनाना:- आप एक अच्छी क्वालिटी का चमड़े का बैग बनाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। आप चमड़े से अच्छी क्वालिटी व नई डिजाइन के बैग का निर्माण कर सकते है।

मोमबत्ती बनाना:- आप अपने घर से ही मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय शुरू करके आसानी से अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते है। इसके साथ ही यह व्यवसाय बहुत ही किफायती व सरल भी है।

मसाला पाउडर बनाना:- किसी भी व्यंजन के लिए स्वाद उसका अभिन्न अंग है। यदि आप भी एक मसाला पाउडर बनाने के व्यवसाय की स्थापना कर सकते है। क्षेत्रीय या अन्तराष्ट्रिय दोनों ही बाजारों में मसलों की मांग हमेशा ही बनी रहती है।

टी-शर्ट प्रिंटिंग:- वर्तमान समय में आप अलग-अलग तरह की टी-शर्ट प्रिंटिंग का कार्य शुरू कर सकते है। आप अलग-अलग डिजाइन व कस्टमाइज़ प्रिन्ट की हुई टी-शर्ट को मार्केट में बेंच सकते है।

उपरोक्त व्यवसायों के अलावा भी ऐसे अनेक से व्यवसाय है जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते है। वर्तमान समय में ऐसे बहुत से व्यवसाय है जों आप घर बैठे ही शुरू कर सकते है। उपरोक्त व्यवसायों के अलावा आप नीचे दी गई लिस्ट से भी व्यवसाय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

शुरू करें यह टॉप 3 बिजनेस, Auto Business Idea घर बैठे-बैठे कमायेंगे पैसे।

  1. जेलाटों बनाना
  2. बेकशॉप
  3. अचार व सॉस उत्पादन
  4. हस्तनिर्मित चॉकलेट
  5. मुर्गी व मांस प्रसंस्करण
  6. बिस्किट बनाना
  7. फलों के रस का विनिर्माण
  8. खेल के उपकरण का विनिर्माण
  9. कागज निर्माण
  10. ई-कचरा पुनर्चक्रण
  11. स्टेशनरी उत्पादन
  12. डेयरी उत्पाद निर्माण
  13. सीमेंट ब्लॉक का निर्माण
  14. पालतू कुत्तों के भोजन का उत्पादन
  15. नूडल या पास्ता बनाना
  16. कांच उत्पादन
  17. बर्फ बनाना
  18. वनस्पति तेल उत्पादन
  19. प्लास्टिक रीसाइकिलिंग

MSME में कौन-कौन से उद्योग आते हैं?

MSME में ऐसे अनेक से उद्योग है जिन्हे आप आसानी से शुरू कर सकते है। MSME उद्योगी में जेलाटों बनाना, बेकशॉप, अचार व सॉस उत्पादन, हस्तनिर्मित चॉकलेट, मुर्गी व मांस प्रसंस्करण, बिस्किट बनाना आदि सम्मिलित है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment